Ind vs Eng : मोहम्मद शमी को है भरोसा, इंग्लैंड के खिलाफ भारत करेगा दमदार वापसी
शमी ने मैच में कुल तीन विकेट लिए हैं। शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिले हैं।
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। खेल के दूसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 423 रन बना लिए हैं। इससे पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 78 रनों पर ढ़ेर हो गई थी।
पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 345 रनों बढ़त हासिल कर ली है। वहीं मैच में अबतक भारतीय गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है टीम इंडिया के पास अभी भी वापसी करने का मौका है।
यह भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री पैनल छोड़ेंगे कार्तिक, आईपीएल के लिए भरेंगे उड़ान
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद शमी ने कहा, ''हम मैच में जरूर इंग्लैंड से अभी पीछे हैं लेकिन इससे हमारा मनोबल कम नहीं हुआ है। हम ने इससे पहले खेल को दो और तीन दिनों में भी खतम किया है। ऐसे में हमारे पास अभी भी वापसी का मौका है।''
उन्होंने कहा, ''सीरीज में अभी दो मैच बांकी है और हम 1-0 से आगे भी हैं। हमें हमारे काबिलियत पर भरोसा है और हम दमदार वापसी करना जानते हैं।''
आपको बता दें की शमी ने मैच में कुल तीन विकेट लिए हैं। शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिले हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: रूट-मलान की बेमिसाल पारी, भारत पर इंग्लैंड ने बनाई 345 रनों की विशाल बढ़त
मेजबान टीम की बल्लेबाजी पर शमी ने कहा, ''निश्चित रूप उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमारे गेंदबाज भी लगातार टीम को विकेट दिलाने की कोशिश में लगे रहे। कभी-कभी होता है की हमारी कोशिशें सफल नहीं हो पाती है लेकिन इससे हमें निराश नहीं होना चाहिए और एक नई रणनीति के साथ खुद को फिर से तैयार करना चाहिए।''
वहीं दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन (0) और क्रेग ओवर्टन (24) क्रिज पर मौजूद थे। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की अब कोशिश होगी की वह पुच्छले बल्लेबाजों को जल्दी से आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी को समाप्त करें।