पहले टी20 मैच में हार झेलने के बाद मेजबान टीम इंग्लैंड पर सीरीज हारने का दबाव था। दूसरे टी20 में अगर इंग्लैंड की टीम को हार मिल जाती तो फिर इंग्लैंड अपने ही घर में भारत से हार झेलती। हालांकि 19वें ओवर तक मैच भारत की पकड़ में नजर भी आ रहा था लेकिन ऐलेक्स हेल्स ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर ही मैच का नक्शा बदलकर रख दिया। इंग्लैंड की जीत की खास बात ये भी रही कि उन्होंने टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव की गेंदों को बहुत अच्छे से खेला और उनकी मिस्ट्री का पर्दाफाश कर दिया। मैच में 41 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच और अपनी टीम को जीत दिलाने वाले हेल्स ने कुलदीप के खिलाफ बल्लेबाजी का राज खोला।
हेल्स ने मैच के बाद कहा, 'मैंने इससे पहले कभी भी कुलदीप यादव को नहीं खेला था। मैं दूसरे मैच में उतरने से पहले उनकी वीडियो देखकर आया था। मैंने पुरानी फुटेज देखी थी कि वो कैसे गेंदबाजी करते हैं। हमने ऐसा पहले मैच में नहीं किया था। हम उनके खिलाफ बैकफुट पर खेल रहे थे और इंतजार कर रहे थे कि वो कब गेंद को ऊपर फेंकेंगे। पहला मैच हमारे लिए खराब रहा था। हमने दूसरे मैच में पहले वाली गलती नहीं दोहराई।'
हेल्स ने आगे कहा, 'मेरे लिए ये पारी बहुत जरूरी थी। मेरा अगला लंबा लक्ष्य 2020 विश्व कप है और मैं चाहता हूं कि मैं तब तक टीम में जगह बनाए रख सकूं। मैं किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं। दूसरा मैच हमारे लिए फाइनल की तरह ही था क्योंकि हारने पर हम सीरीज गंवा बैठते। ब्रिस्टल में धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। क्योंकि दोनों टीमें इस समय अपना बेस्ट खेल दिखा रही हैं। इसलिए अब रविवार का इंतजार है।'
Latest Cricket News