A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा के पास T20I में 2,000 रन पूरे करने का मौका

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा के पास T20I में 2,000 रन पूरे करने का मौका

रोहित शर्मा से पहले मार्टिन गप्टिल, ब्रैंडन मैक्कलम, शोएब मलिक और विराट कोहली इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।

<p>रोहित शर्मा</p>- India TV Hindi रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन बनाने का मौका होगा। रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन से 19 रन दूर हैं और उनके खाते में फिलहाल (1,981) रन हैं। रोहित ने पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और ऐसे में दूसरे मैच में भी उनसे ढेरों उम्मीदें हैं। अगर रोहित दूसरे मैच में 19 रन पूरे कर लेते हैं तो फिर भारत की तरफ से इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे।

रोहित शर्मा से पहले भारत की तरफ से सिर्फ विराट कोहली के ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन हैं। कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में अपने 2,000 रन पूरे किए हैं। अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल चार खिलाड़ी ही कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल (2,271), ब्रैंडन मैक्कलम (2,140), शोएब मलिक (2,067) और विराट कोहली (2,012) हैं।

अब रोहित शर्मा 2,000 रन पूरे कर दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन सकते हैं। हालांकि रोहित को इसके लिए दूसरे टी20 में 19 रनों की पारी खेलनी होगी। आपको बता दें कि आज भारत और इंग्लैंड के बीच कार्डिफ में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। कार्डिफ का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पक्ष में है और मेजबान टीम ने अब तक इस मैदान में एक भी मैच नहीं हारा है। हालांकि भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान में ये पहला टी20 होगा।

Latest Cricket News