इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए जहां चोटिल खिलाड़ी सिरदर्दी का कारण बने हुए हैं। तो वहीं, पंड्या भाइयों के लिए सिरदर्दी फायदेमंद साबित हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने से भला पंड्या भाइयों का लेना-देना है। तो आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय टीम में टी20 सीरीज के लिए क्रुणाल पंड्या को शामिल किया गया है। इस तरह से ये पहली बार है जब ये दोनों भाई एक ही समय में एक साथ टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। हार्दिक पंड्या तो पहले से ही भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। लेकिन ये पहला मौका है जब दोनों भाई एक साथ खेलते नजर आएंगे।
आपको बता दें कि क्रुणाल पंड्या को वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय टीम में जगह दी गई है। पहले सुंदर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन फिर सुदर के चोटिल होने के कारण क्रुणाल को टी20 सीरीज के लिए बुला लिया गया। क्रुणाल को अगर टी20 टीम में जगह मिलती है तो ये उनका डेब्यू होगा और वो पहली बार नीली जर्सी में भारत के लिए खेलते दिखेंगे।
क्रुणाल पंड्या अपने छोटे भाई की तरह ऑल राउंडर हैं। लेकिन हार्दिक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं और क्रुणाल स्पिन गेंदबाज ऑल राउंडर हैं। दोनों भाइयों में एक बात खास है कि दोनों बेहद आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आखिरी ओवरों में जमकर धूम मचाते हैं।
Latest Cricket News