A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs AUS : दूसरे वनडे में इंग्लैंड के हाथों बुरी हार से निराश कमिंस ने दिया ये बयान

ENG vs AUS : दूसरे वनडे में इंग्लैंड के हाथों बुरी हार से निराश कमिंस ने दिया ये बयान

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दो बार जीत के करीब पहुंचकर मिली हार को पचाना बहुत मुश्किल है।

Pat Cummins- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Pat Cummins

मैनचेस्टर| ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दो बार जीत के करीब पहुंचकर मिली हार को पचाना बहुत मुश्किल है। इंग्लैंड ने आठ विकेट 149 रन पर गंवाने के बाद नौ विकेट पर 231 रन बनाये। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरूआत करके दो विकेट पर 144 रन बना लिये थे लेकिन पूरी टीम 207 रन पर आउट हो गई। इस तरह तीन मैचों की सीरीजअब 1-1 से बराबर है।

जिस पर कमिंस ने कहा ,‘‘मैं इस मैच के फुटेज देखूंगा। हमें 40वें ओवर तक लगा था कि मैच हमारी गिरफ्त में है लेकिन फिर पासा पलट गया। हमें उन्हें 200 रन पार करने देना नहीं चाहिये था।’’

मैच की बात करें तो दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 232 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में एक समय ऑस्ट्रेलिया के 144 रन पर सिर्फ 3 विकेट गिरे थे। मगर इसके बाद पतझड़ की तरह ऑस्ट्रेलीयाई विकेट गिरते चले गए और मैच को इंग्लैंड ने 24 रन से अपने नाम किया। उसकी तरफ से गेंदबाजी में 3-3 विकेट जोफ्रा आर्चर, सैम कुर्रेंन, और क्रिस वोक्स ने लिए।

जिस पर कमिंस ने कहा ,‘‘इस हार को पचाना मुश्किल है। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आखिरी 10 ओवर में अतिरिक्त 40-50 रन दे दिये ।’’

ये भी पढ़े : IPL 2020 : आंद्रे रसले और दिनेश कार्तिक के बीच पड़ी दरार को लेकर KKR मेंटर हसी ने दिया ये बड़ा बयान

कमिंस ने कहा कि उनकी टीम को इस तरह की पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि 2023 में भारत में विश्व कप में ऐसी ही पिचों से सामना होगा।

ये भी पढ़े : IPL 2020 : गंभीर ने SRH के ऐसे खिलाड़ी का बताया नाम जो रसेल और पोलार्ड को देता है 'टक्कर'

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया तो दूसरा मैच इंग्लैंड के अपने नाम करने के बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है। ऐसे में जो भी टीम तीसरा मैच जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी। ये मैच भी इसी मैदान पर 16 सितंबर को खेला जाएगा। 

Latest Cricket News