A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन को मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

सचिन को मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है जिसमें एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका दिया गया है।

<p>ENG v WI: सचिन को...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ENG v WI: सचिन को मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है जिसमें एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका दिया गया है। ब्रॉड साउथैम्पटन में खेले पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं और इस मैच में मेजबान इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

इस हार के बाद इंग्लैंड को ब्रॉड को न खिलाने को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जब ब्रॉड को दूसरे टेस्च में मौका दिया गया है, तो भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान आया है।

सचिन तेंदुलकर ने उम्मीद जताई है कि दूसरे टेस्ट में अनुभवी तेज गेंदबाजी स्टुअर्ट ब्रॉड अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सचिन ने ट्वीट कर ये बात कही। सचिन ने लिखा, "ब्रॉड की चाल में अलग बात है और मुझे लग रहा है कि वह मैदान पर काफी कुछ कर दिखाने के मूड़ में हैं।"

पहले टेस्ट से ब्रॉड को बाहर किए जाने पर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डैरेन गॉफ ने भी हैरानी जताई थी। यही नहीं, साउथैम्पटन टेस्ट में न चुने जाने के बाद ब्रॉड काफी निराश और गुस्सा थे। तब उन्होंने कहा था कि वह पहले टेस्ट में न चुने जाने निराश, हताश और काफी गुस्से में हैं। हालांकि अब ब्रॉड के पास दूसरे टेस्ट मैच में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है जिसे वह खाली नहीं जाने देना चाहेंगे।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड नहीं खेल रहे हैं। दोनों गेंदबाजों को दूसरे टेस्ट में आराम देने का फैसला किया गया है। एंडरसन और वुड की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कर्रन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़न के चलते जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया।

Latest Cricket News