A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG v NZ : डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ डेवोन कॉनवे ने किया ये बड़ा कारनामा

ENG v NZ : डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ डेवोन कॉनवे ने किया ये बड़ा कारनामा

डेवोन कॉनवे (200) रन की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 378 रन बनाए।

<p>ENG v NZ : डेब्यू टेस्ट में...- India TV Hindi Image Source : GETTY ENG v NZ : डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ डेवोन कॉनवे ने किया ये बड़ा कारनामा

सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे अपने पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कॉन्वे ने यहां लॉर्डस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 347 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रन की पारी खेली। उनसे पहले मैथ्यू सिंकलेयर ने 1999 में वेलिंग्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में 214 रनों की दोहरा शतकीय पारी खेली थी।

कॉन्वे की शानदार दोहरा शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 378 रन का स्कोर बनाया। कॉन्वे साथ ही न्यूजीलैंड के लिए अपने पदार्पण टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मैथ्यू सिंकलेयर ने 1999 में वेलिंग्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में 214 रनों की दोहरा शतकीय पारी खेली थी।

उनके अलावा न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाजों में हेमिश रदरफॉर्ड ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 171 रन, जेम्स नीशम ने 2014 में भारत के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में नाबाद 137 रन और केन विलियम्सन ने 2014 में भारत के खिलाफ ही 131 रनों की पारी खेली थी।

सलामी बल्लेबाज कॉन्वे अपने पदार्पण टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के ब्रैंडन क्रुपरू ने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में नाबाद 201, मैथ्यू सिंकलेयर ने 1999 में वेलिंग्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में 214 रन, वेस्टइंडीज के लॉरेंस रॉवेल ने 1971-72 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 214 रन, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स रूडोल्फ ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 222 रन और इंग्लैंड के टिप फोस्टर ने 1903 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में 287 रनों की सर्वोच्च पारी खेली थी।

Latest Cricket News