A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस : ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी राहत कोष में देंगे अपने एक महीने का वेतन

कोरोना वायरस : ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी राहत कोष में देंगे अपने एक महीने का वेतन

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने राहत कोष में अपने एक महीने का वेतन देने का फैसला किया है।

Avishek Dalmiya,CAB,Coronavirus India,Coronavirus lockdown,Coronavirus outbreak,Coronavirus Pandemic- India TV Hindi Image Source : BCCI Eden Gardens 

कोलकाता के ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कोरोना वायरस महामारी से जारी लड़ाई में पश्चिम बंगाल राज्य आपात राहत कोष में अपने एक महीने का वेतन देने का फैसला किया है। इस पहले राज्य के क्रिकेट संघ बंगाल क्रिकेट संघ ने भी राज्य सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए 25 लाख रुपए की मदद की है।

वहीं कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने राहत कोष में पांच लाख रुपए सहयोज किया।

इस ममद के बाद कैब ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘मुखर्जी ने भी कैब से उनका एक माह का वेतन पश्चिम बंगाल आपात राहत कोष में जमा करने का आग्रह किया है। ’’ 

मुखर्जी विभिन्न क्रिकेट मैदानों के मैदानकर्मियों के लिये पहले ही चावल और दालों की व्यवस्था कर चुके हैं। 

Latest Cricket News