A
Hindi News खेल क्रिकेट सौरव गांगुली के दिल की जांच के लिए होगी इकोकार्डियोग्राफी

सौरव गांगुली के दिल की जांच के लिए होगी इकोकार्डियोग्राफी

गांगुली को शनिवार को चक्कर आने और ब्लैकआउट के अलावा सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें यह शिकायत अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद हुई थी। 

Echocardiography, Sourav Ganguly, sports- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ICC Sourav ganguly

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के दिल की जांज करने के लिए इकोकार्डियोग्राफी की जाएगी। वुडलैंड्स अस्पताल ने सोमवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बयान में कहा गया है, "डॉक्टर उनके स्वास्थ पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और समय-समय पर उपयुक्त कदम उठा रहे हैं।"

गांगुली को शनिवार को चक्कर आने और ब्लैकआउट के अलावा सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें यह शिकायत अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद हुई थी। 

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को रोकने के लिए यह खास रणनीति बना रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन

इसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने पूर्व बल्लेबाज को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। रविवार को दोपहर में उनकी एजिंयोग्राफी हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े लोगों ने फोन कर गांगुली के हालचाल पूछे थे। गांगुली ने मोदी से कहा था कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। मोदी ने उनकी पत्नी डोना से भी बात की थी।

Latest Cricket News