कोरोना वायरस के कारण 100 बॉल टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। लिहाजा इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टूर्नामेंट के पहले सत्र में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के करार रद्द करने का फैसला किया है। कोरोना के कारण एक साल के लिए स्थगित किए जाने से पहले ये टूर्नामेंट इस साल 17 जुलाई से 15 अगस्त के बीच खेला जाना था जिसमें आठ टीमों का हिस्सा लेना था।
इस टूर्नामेंट के लिए पुरूष वर्ग में टीमों ने अपने खिलाड़ी अक्टूबर में ड्राफ्ट के जरिये चुने थे जबकि महिला टीमों का चयन अभी बाकी था । ईसीबी के बयान के हवाले से बीबीसी ने कहा,‘‘हम इसकी पुष्टि करते हैं कि इस टूर्नामेंट से जुड़े सभी खिलाड़ियों के करार रद्द कर दिये गए हैं। खिलाड़ियों को इस पत्र के जरिये सूचना दी गई है। हम अगले साल के लांच के लिये विभिन्न विकल्पों पर पीसीए के संपर्क में रहेंगे।’’
गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 1 जुलाई तक सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट पर रोक लगा दी है। इससे जुलाई में होना वाला ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा भी खतरे में पड़ गया है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को मेजबान देश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।।
(With PTI Inputs)
Latest Cricket News