A
Hindi News खेल क्रिकेट DY PATIL T20 CUP 2020 : शिखर धवन का अर्धशतक बेकार, रिलायंस एक फाइनल में हारी

DY PATIL T20 CUP 2020 : शिखर धवन का अर्धशतक बेकार, रिलायंस एक फाइनल में हारी

195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन ऑयल ने रिलायंस एक की टीम को सात विकेट पर 183 रन ही बना सकी।

DY PATIL T20 CUP 2020: Shikhar Dhawan's half-century wasted, Reliance lost in a final- India TV Hindi Image Source : AP DY PATIL T20 CUP 2020: Shikhar Dhawan's half-century wasted, Reliance lost in a final

नवीमुंबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की 69 रन की पारी भी रिलायंस एक टीम के काम नहीं आ सकी जिसे शुक्रवार को यहां 16वीं डी वाई पाटिल टी20 कप के फाइनल में इंडियन ऑयल से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन ऑयल ने रिलायंस एक की टीम को सात विकेट पर 183 रन ही बना सकी। इससे पहले इंडियन ऑयल ने कप्तान आदित्य तारे के नाबाद 75 रन की बदौलत पांच विकेट पर 194 रन बनाये थे।

उल्लेखनीय है, इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार्दिक पांड्या ने बीपीसीएल के खिलाफ 39 गेंदों में 2 चौके और 14 छक्कों की मदद से अपना शतक जड़ा था। यही नहीं, इस मैच में हार्दिक पंड्या 55 गेंद पर 158 रन बनाकर नाबाद लौटे जिसमें 6 चौके और 20 छक्के शामिल थे।

इस शानदार पारी के साथ ही हार्दिक ने टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामलें में उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। अय्यर ने 21 फरवरी 2019 को मुंबई की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 147 रन की पारी खेली थी। 

पंड्या ने T20 क्रिकेट में छठा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामलें में क्रिस गेल नाबाद 175 रन की पारी के साथ पहले नंबर पर हैं।

गौरतलब है कि डीवाई पाटिल T20 कप टूर्नामेंट में हार्दिक के बल्ले से निकला ये दूसरा तूफानी शतक है। इससे पहले उन्होंने CAG के खिलाफ मैच में 39 गेंद पर 105 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। हार्दिक ने अपनी पारी में 8 चौके और 10 छक्के लगाए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 37 गेंद पर शतक जड़ा था।

Latest Cricket News