ड्वेन ब्रावो का है मानना, टी-20 की तरह टी10 भी ला सकता क्रिकेट में क्रांति
पिछले सीजन में ब्रावो के शानदार प्रदर्शन से मराठा अरेबियंस ने खिताब जीता था। अब वह दिल्ली बुल्स के लिये खेलेंगे।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का मानना है कि टी10 क्रिकेट में वही क्रांति ला सकता है जो 15 साल पहले टी20 प्रारूप लेकर आया था। ब्रावो अबुधाबी टी10 लीग की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ टी10 रोमांचक टूर्नामेंट है और यह वैसी ही प्रतिस्पर्धा है जैसी कुछ साल पहले टी20 थी। पूरी दुनिया में टी20 को इसी तरह प्रशंसकों ने हाथों हाथ लिया था।’’
ब्रावो ने कहा ,‘‘ टी10 भी ऐसा ही कुछ कर सकता है । इससे खिलाड़ियों का कैरियर लंबा हो सकता है। एक गेंदबाज के तौर पर मैं इसे चुनौती के रूप में लेता हूं क्योंकि यह गेंदबाजों के अनुकूल प्रारूप नहीं है और इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सामना करना है।’’
यह भी पढ़ें- श्रीलंकाई स्पिनर धनंजय के गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने दी हरी झंडी
पिछले सीजन में ब्रावो के शानदार प्रदर्शन से मराठा अरेबियंस ने खिताब जीता था। अब वह दिल्ली बुल्स के लिये खेलेंगे।
इन दिनों त्रिनिदाद और टोबैगो में घर पर प्रैक्टिस कर रहे ब्रावो ने कहा कि इस प्रारूप में फील्डिंग की काफी अहमियत है। उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी महत्वपूर्ण है। मैं हमेशा कहता हूं कि फील्डिंग में बचाया गया हर रन आपके लक्ष्य में एक रन कम करता है। एक ईकाई के रूप में अच्छा फील्डिंग बेहद जरूरी है।’’
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : रिकी पोंटिंग ने चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल, भारतीय टीम को दी यह सलाह
आपको बता दें कि ब्रावो इस साल यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग में चोटिल गए थे, जिसके कारण यह खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच में बाहर हो गया। ब्रावो इस लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। ऐसे में वे लंबे से क्रिकेट नहीं खेले हैं।
वहीं इस दिग्गज ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 174 वनडे और 71 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ब्रावो ने अपनी टीम के लिए 2200 रन बनाने के साथ-साथ 86 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम बल्लेबाजी में 2968 रन के साथ 199 विकेट दर्ज है।
इसके अलावा टी-20 में ब्रावो ने 59 विकेट लिए हैं जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 1151 रन बनाए।