टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही कम समय में तेजी से अपनी पहचान बनाई है। उनके अजीबों गरीब एक्शन को देखकर कई लोगों ने कहा कि बुमराह टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे। जिसका जवाब उन्होंने युवराज सिंह के साथ इन्स्टाग्राम चैट में दिया है।
जब युवराज ने उनके अजीब गेंदबाजी एक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों ने मुझे कहा कि मैं लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा और ऐसा कहा जा रहा था कि मैं देश के लिये खेलने वाला अंतिम खिलाड़ी होऊंगा।’’
26 साल के खिलाड़ी ने जनवरी 2016 में भारत के लिये पदार्पण किया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे कहा कि मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही खेलूंगा। लेकिन मैं सुधार करता रहा और अपने एक्शन पर अडिग रहा।’’
ये भी पढ़ें : इस पूर्व तेज गेंदबाज ने किया खुलासा, धोनी के कप्तान बनने के बाद शुरू हो गया था मेरा बुरा दौर !
बता दें कि बुमराह टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट मैचों में 68 विकेट, जबकि 64 वनडे मैचों में 104 विकेट तो टी20 क्रिकेट के 50 मैचों में 59 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस समय वो टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज के रूप में जाने जाते है।
Latest Cricket News