डबलिन: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो सका और बिना गेंद फेंके दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी गई। यहां मलाहिदे ग्राउंड पर मेजबान आयरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ अपने ऐतिहासिक टेस्ट की शुरुआत करनी थी लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों को पहले दिन पूरा नहीं होने दिया।
अंपायर नाइजल लौंग और रिचर्ड इलिंग्वर्थ ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया और तीन बजे के बाद पहले दिन मैच को न कराने का फैसला किया। आयरलैंड पहली ऐसी टीम बन गई है जिसका पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा है। शुक्रवार को बारिश पूरे दिन होती रही जिसके कारण टॉस भी नहीं हो सका।
Latest Cricket News