A
Hindi News खेल क्रिकेट 1999 WC में द्रविड़, गांगुली के लगाये गये शतकों का मुझ पर बहुत प्रभाव पड़ा था : बटलर

1999 WC में द्रविड़, गांगुली के लगाये गये शतकों का मुझ पर बहुत प्रभाव पड़ा था : बटलर

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के 1999 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ टॉटन में लगाये शतकों का उन पर अविश्वसनीय प्रभाव पड़ा था। 

<p>1999 WC में द्रविड़,...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES 1999 WC में द्रविड़, गांगुली के लगाये गये शतकों का मुझ पर बहुत प्रभाव पड़ा था : बटलर

लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के 1999 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ टॉटन में लगाये शतकों का उन पर अविश्वसनीय प्रभाव पड़ा था। गांगुली और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिये 318 रन की बड़ी साझेदारी करके भारत को आसान जीत दिलायी थी। जब यह मैच खेला गया था तब टी20 प्रारूप क्रिकेट का हिस्सा नहीं था लेकिन उस दिन दोनों भारतीय बल्लेबाजों के बल्लों से टॉटन में चौकों और छक्कों की बरसात हुई थी जैसे कि अब आक्रामक बल्लेबाज बटलर अमूमन करते हैं। ​

Exclusive : बायो बबल में रहना एक मानसिक चुनौती है- मोहम्मद शमी

बटलर ने क्रिकबज से कहा, ''वे मेरे शुरुआती वर्ष थे तथा उस मैच में गांगुली और द्रविड़ को बड़े शतक बनाते हुए देखने का मुझ पर अविश्वसनीय प्रभाव पड़ा था।'' उन्होंने इंग्लैंड में खेले गये उस मैच में बड़ी संख्या में भारतीय दर्शकों की उपस्थिति पर हैरानी जतायी।

बटलर ने कहा, ''भारत और श्रीलंका के बीच 1999 विश्व कप का मैच भारतीय दर्शकों को देखने का मेरा पहला अनुभव था और इससे मेरे अंदर का जोश जगा कि लोग खेल के प्रति कितने जुनूनी हैं और विश्व कप में खेलना कितना अच्छा होगा।'' 

Latest Cricket News