A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI के क्यूरेटर ने पुणे की पिच को बताया सही, खेला जाएगा मैच

BCCI के क्यूरेटर ने पुणे की पिच को बताया सही, खेला जाएगा मैच

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा है कि पुणे की पिच का बीसीसीआई के न्यूट्रल क्यूरेटर ने मुआयना किया है। उन्होंने पिच को बेहतर बताया है। आशा जताई है कि मैच खेला जाएगा।

India vs New Zealand- India TV Hindi India vs New Zealand

नई दिल्ली: पुणे में पिच फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे पर खतरे का बादल मंडरा रहे थे। लेकिन अब ये खतरा टल गया है और दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा है कि पुणे की पिच का बीसीसीआई के न्यूट्रल क्यूरेटर ने मुआयना किया है। उन्होंने पिच को बेहतर बताया है। आशा जताई है कि मैच खेला जाएगा।  

इससे पहले पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगावकर ने एक रिपोर्टर को पिच के बारे में जानकारी दी थी। दरअसल एक एक टीवी रिपोर्टर ने बुकी बनकर क्यूरेटर से संपर्क किया था।

पांडुरंग सलगावकर कैमरे पर पिच के बारे में जानकारी दे रहे थे। वह बता रहे थे कि पिच सट्टेबाजों की डिमांड के हिसाब से ही बनाई गई है। बीसीसीआई और आईसीसी के नियमों के मुताबिक अधिकारियों के अलावा कोई भी स्टेडियम के अंदर पिच का मुआयना करने नहीं जा सकता। हालांकि सलगावकर ने मैच से पहले सट्टेबाज बने रिपोर्टर को मैदान के अंदर पिच देखने की इजाजत दी थी।

Latest Cricket News