A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम में प्रतिस्पर्धा के बारे में अधिक नहीं सोचना चाहता: कौल

टीम में प्रतिस्पर्धा के बारे में अधिक नहीं सोचना चाहता: कौल

सिद्धार्थ कौल ने उस समय पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाई है जब टीम में तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में विकल्पों की कोई कमी नहीं है लेकिन पंजाब का यह तेज गेंदबाज इससे बिलकुल भी परेशान नहीं है।

Siddarth Kaul- India TV Hindi Siddarth Kaul

धर्मशाला: सिद्धार्थ कौल ने उस समय पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाई है जब टीम में तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में विकल्पों की कोई कमी नहीं है लेकिन पंजाब का यह तेज गेंदबाज इससे बिलकुल भी परेशान नहीं है। कौल को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में मौका मिलने की उम्मीद है। 

टीम इंडिया की ओर से पहली बार मीडिया से बात करते हुए कौल ने कहा, ‘‘मैं इसके (प्रतिस्पर्धा) बारे में काफी कुछ नहीं सोच रहा। भारतीय टीम के लिए चुना जाना सम्मान की बात है, सपना सच होना। मैं इस श्रृंखला में उसकी मानसिकता के साथ उतरूंगा जिसने घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और भारत की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की। मैं टीम की मांग के अनुसार काम करने के लिए तैयार हूं।’’ 

भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहले दिन के बारे में पूछने पर कौल ने कहा, ‘‘ये बेहतरीन एहसास है जिसे मैं बयां नहीं कर सकता। मैं सिर्फ दौड़ रहा था और गेंदबाजी कर रहा था, मुझे नहीं पता कि मेरे आसपास क्या हो रहा था। मुझे खुशी है कि मुझे टीम में यह मौका मिला।’’ अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के सदस्य रहे कौल का मानना है कि जूनियर टीम के दिनों की तुलना में उन्होंने काफी प्रगति की है और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का श्रेय घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत को दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आईपीएल, भारत ए की ओर से चुना गया और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले पांच साल में घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी के अनुभव से भी गेंदबाजी में मदद मिली, इसे मुझे सिखाया कि निश्चित हालात में कैसा प्रदर्शन करना है। इससे मेरी प्रगति में मदद की।’’ 

अंडर 19 टीम के साथ दिनों से लेकर भारतीय टीम में चुने जाने की यात्रा के बारे में पूछने पर कौल ने कहा, ‘‘मुझे इस खेल से प्यार है और इसे लेकर मेरे अंदर जुनून है। मुझे पता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण है और मैं इस पर काम कर रहा हूं।’’ 

Latest Cricket News