अफगानिस्तान के खिलाफ 'स्पिन ट्रैक' भारत के लिए खतरनाक हो सकता है: लालचंद राजपूत
भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा।
14 जून से भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। ये मैच ऐतिहासिक होगा क्योंकि इस मैच के जरिए अफगानिस्तान की टीम पहली बार टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेगी। अपागनिस्तान की सबसे बड़ी मजबूती उनके स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने इस मुकाबले के लिए 5 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। ऐसे में टेस्ट से पहले भारत को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर वो स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच बनाते हैं (आमतौर पर जैसा भारत करता है) तो इससे मामला उल्टा पड़ सकता है। क्योंकि अफगानिस्तान के स्पिनर इसका फायदा उठा सकते हैं।
भारत के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत ने भी भारत को चेताया है कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में स्पिन ट्रैक ना बनाए। राजपूत ने कहा, 'अगर पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है तो राशिद खान बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं। अगर हमने स्पिन ट्रैक बनाया तो अफगानिस्तान को इसका फयादा मिल सकता है क्योंकि उनकी टीम में कम से कम 3 बेहतरीन स्पिनर हैं।' राजपूत का मानना है कि भारत को स्पिन के बजाए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच बनानी चाहिए।
राजपूत ने कहा, 'अफगानिस्तान की तेज गेंदबाजी स्पिन के मुकाबले कमजोर है। दौलत जादरान चोटिल हैं और शपूर जादरान टेस्ट टीम में नहीं हैं। ऐसे में भारत को पिच पर हरी घास रखनी चाहिए। इससे भारत के तेज गेंदबाजों के पास मैच को तीन दिन के अंदर खत्म करने का मौका होगा।' आपको बता दें कि इस मैच के लिए भारत ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। ऐसे में तेज गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या पर होगा।