नयी दिल्लीः क्रिकेट से सन्यास ले चुके भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उनके बेटे अर्जुन को अर्जुन ही रहना है, उसकी किसी के साथ तुलना नहीं होनी चाहिए। उसका फोकस खेल और उसके जुनून पर होना चाहिए.
सचिन ने अपने बेटे अर्जुन के साथ खुद की तुलना में एक मीडिया चैनल के जरिए अपना इंटरव्यू दिया। सचिन ने सूत्रों अनुसार अपनी राय देते हुए कहा कि, ''एक पिता के रूप में मैं यही चाहता हूं कि तुलनाएं तो होती रहेंगी. अगर वे करना चाहते हैं, तो वे करेंगे लेकिन मैंने अपने पिता से यही सीखा है कि आप जो भी काम कर रहे हैं, उसी पर अपना फोकस रखें। बाकी की चीजें होती ही रहेंगी.'' सचिन ने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आना जीवन का ही एक हिस्सा है। उन्होंने कहा, ''यह जीवनभर चलता रहता है, लेकिन अगर आप अपने जुनून को बरकरार रखते हैं, तो समय के साथ-साथ इन चीजों से पार पाना सीख जाते हैं.''
हाल ही में सचिन यूपी के नोएडा में जारी ऑटो एक्सपो में शामिल हुए थे। वहां पर उनसे कई सवाल पुछे गए, जिनके जवाब उन्होंने बखूबी दिए. सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के सभी फॉर्मेट में 34,357 रन बनाए। उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं और 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं। सचिन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, तो वहीं अपना अंतिम वनडे मैच 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. सचिन को साल 2014 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया.
Latest Cricket News