A
Hindi News खेल क्रिकेट OMG! सारा तेंदुलकर का सनकी दीवाना सारा को इसलिए बनना चाहता था अपनी पत्नी

OMG! सारा तेंदुलकर का सनकी दीवाना सारा को इसलिए बनना चाहता था अपनी पत्नी

अक़्सर फ़ैंस को प्लेकार्ड के ज़रिये अपने पसंदीदा खिलाड़ी को प्रपोज़ करते देखा गया है. लेकिन ये दीवानगी कई बार लिमिट के बाहर चली जाती है. ऐसा ही ताज़ा मामला है सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा का.

Sachin, Sara- India TV Hindi Sachin, Sara

सेलीब्रिटीज़ से एक तरफ़ा प्यार हो जाना कोई अजूबा नही है. ऐसे कई क़िस्से देखने सुनने को मिले हैं जब कोई मशहूर हस्तियों को टीवी या अख़बार में उनकी तस्वीर देखकर दीवाना हो गया या हो गई. लाइव मैच के दौरान अक़्सर फ़ैंस को प्लेकार्ड के ज़रिये अपने पसंदीदा खिलाड़ी को प्रपोज़ करते देखा गया है. लेकिन ये दीवानगी कई बार लिमिट के बाहर चली जाती है. 

ऐसा ही ताज़ा मामला है सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा का. तेंदुलकर के ऑफिस में कई फोन कॉल आए, जिसमें सीधे 20 वर्षीया सारा से शादी करने की इच्छा बताई गई. जांच के बाद आरोपी पश्चिम बंगाल में मिला जिसका नाम देबकुमार मैती है.

क्रिकेट कंट्री के अनुसार जब पत्रकारों ने पूछा कि सारा तेंदुलकर से क्यों शादी करना चाहते हो तो देबकुमार मैती ने अपने जवाब से सभी को हैरान कर दिया. देब ने कहा कि आकाश में चमकी बिजली ने मुझे सारा से शादी करने के संकेत दिए. देबकुमार ने टूटी फूटी हिंदी में कहा, 'मैं सारा से शादी करना चाहता हूं.' 

देबकुमार मैती कभी सारा तेंदुलकर से नहीं मिले. वह मुंबई भी सिर्फ एक बार गया और वह भी अपने हेंडीक्राफ्ट संबंधित काम की वजह से. ये पूछने पर कि प्यार कैसे हुआ? देब ने कहा, 'टीवी पर देखकर.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने आसमान में देखकर पूछा, क्या सारा तेंदुलकर मेरी पत्नी बनेगी? तो बिजली कड़की, जो मेरा जवाब था. इसकी पुष्टि हो गई कि सारा ही मेरी पत्नी बनेगी. मैंने तेंदुलकर के ऑफिस फोन लगाकर भी यही कहा.' 

देबकुमार ने अपने एक रिश्तेदार से सचिन तेंदुलकर के ऑफिस का फोन नंबर निकलवाया. फिर देब ने पता करने के लिए कि यही सारा का नंबर हैं, करीब 20-25 बार कॉल किया. देब ने कहा, 'मैं टूटी-फूटी हिंदी में कहा, 'सारा मेरी जिंदगी है और मैं उससे शादी करना चाहता हूं.' इसके बाद देब ने कलाई पर बना एक टैटू दिखाया, जिसमें 'देब और सारा' लिखा हुआ था.

यह पूछने पर कि राष्ट्रीय आइकॉन की बेटी को प्रपोज करने का हौसला कहां से आया तो देब का जवाब सुनिए, 'नांव, ट्रेन सब मेरे सामने रूक जाती हैं. मैं भी वर्ल्ड में बेस्ट हूं.' सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि देबकुमार ने 2013 में टैटू बना लिया था और वह सारा को 2011 से प्यार करता है. तब सारा तेंदुलकर की उम्र महज 13 साल की थी। देबकुमार ने फिर कहा, 'मुझे अपने किसी फैसले पर पछतावा नहीं है.'

Latest Cricket News