पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ हाल ही में इंग्लैंड के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना सामने आई है। यहां एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनकी डायबीटीज की दवाओं को कोल्ड केस से निकाल कर प्लास्टिक के बैग में ले जाने को कहा।
वसीम अकरम ने अपने साथ हुई इस बदसलुकी की पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। अकरम ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर आज मेरा दिल टूट गया। मैं दुनिया भर में इंसुलिन के साथ सफर करता हूं और आज जो यहां हुआ इससे मेरा दिल टूट गया। मैं काफी प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं। मुझसे काफी बेरुखी से बात की गई और सार्वजनिक रूप से इंसुलिन को इसके कोल्ड केस से निकालकर प्लास्टिक बैग में रखा गया।'
बता दें, 1997 से ही वसीम अकरम टाइप 1 डायबीटीज से पीड़ित है और उसका इलाज करवा रहे हैं। वह जब खेलते थे तब से हर टूर में अपने साथ इंसुलिन के साथ सफर करते थे।
वसीम अकरम की यह पोस्ट पढ़कर फैन्स ने यूके सरकार से वसीम अकरम से माफी मांगने को कहा तो कई फैन्स ने कहा कि मैनचेस्टर पर एयरपोर्ट अधिकारी हर किसी से काफी बुरा बरताव करते हैं इसलिए यहां से फ्लाइट ना ही पकड़ो तो ही अच्छा है।
Latest Cricket News