A
Hindi News खेल क्रिकेट कमेंट्री में डेब्यू के साथ ही छा गए दिनेश कार्तिक, नासिर हुसैन की 'बोलती हुई बंद'

कमेंट्री में डेब्यू के साथ ही छा गए दिनेश कार्तिक, नासिर हुसैन की 'बोलती हुई बंद'

कार्तिक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ कमेंट्री करते हुए उनके सवालों का शानदार जवाब दिया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Dinesh kartik, India, Sports, cricket, WTC Fianl, India vs New Zealand - India TV Hindi Image Source : TWITTER/DINESH KARTIK Dinesh kartik

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन कमेंट्री बॉक्स में डेब्यू करने के साथ ही प्रशंसकों का काफी मनोरंजन किया। कार्तिक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ कमेंट्री करते हुए उनके सवालों का शानदार जवाब दिया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

हुसैन ने मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के पुल शॉट की सराहना करते हुए कहा, "रोहित शॉर्ट गेंद में अच्छे पुलर हैं और स्पिन के खिलाफ अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं।"

कार्तिक ने इसके जवाब में नासिर से कहा, "हां, बिल्कुल आपके विपरीत।"

यह भी पढ़ें-  On This Day : टेस्ट में डेब्यू के 10 साल विराट के लिए रहा है बेमिसाल, जानें कैसे बने 'टेस्ट में बेस्ट'

कार्तिक के इस जवाब से प्रशंसक काफी खुश हुए और इन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी सराहना की।

एक प्रशंसक ने ट्विटर पर लिखा, "कार्तिक ने कमेंट्री का स्तर ऊंचा किया है। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि वह सीधे प्वाइंट पर बात कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- T20 विश्व कप की तैयारियों के लिए क्या करना है सबसे बेहतर? मिस्बाह उल हक ने दिया गुरु मंत्र

एक अन्य फैन ने लिखा, "कार्तिक शायद मेरे पसंदीदा कमेंटेटर बन गए हैं। मैंने सिर्फ उन्हें डेढ़ घंटे ही बोलते हुए सुना है।"

एक प्रशंसक ने लिखा, "कार्तिक कमेंट्री बॉक्स में नासिर की स्लेजिंग करते हुए। गोल्ड।"

Latest Cricket News