भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद विराट कोहली एंड कंपनी को फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया। ऐसा होना तो तय था क्योंकि भारतीय फैंस अपनी टीम को लेकर काफी जोश में रहते हैं और उनको टीम इंडिया को हमेशा जीतते हुए देखना पसंद होता है। अब क्रिकेटर्स दिनेश कार्तिक और हरभजन सिंह ने फैंस से एक दरखास्त की है। इन दो सीनियर क्रिकेटर्स ने फैंस से कहा कि वे भारतीय क्रिकेटर्स के लिए ऐसा भावना न रखें।
कार्तिक ने कहा, "मैं बस यही चाहता हूं कि भारत के सभी समर्थक समझें और कई मायनों में भारतीय टीम के प्रति दयालु हों। हर दिन दबाव से भरा हुआ है। मुझे आशा है कि आप उनके लिए कुछ सहानुभूति दिखाएंगे।"
वहीं, हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "अपने खिलाड़ियों के प्रति हमें कठोर नहीं होना। हाँ हम उन्हें बेहतर क्रिकेट के लिए जानते हैं। ऐसे परिणामों के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को दुख होता है। लेकिन न्यूजीलैंड ने मैच जीतने के लिए काफी अच्छा खेला। वे सभी विभागों में शानदार थे।"
T20WC : बुमराह ने बताया टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को क्यों मिली है लगातार दो मैचों में हार
गौरतलब है कि भारत के लिए अब सेमीफाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। पहले उन्हें बचे हुए अपने सभी मुकाबले बड़े मार्जिन से जीतने होंगे और न्यूजीलैंड को अपने बचे हुए मुकाबलों में से एक हारना होगा।
Latest Cricket News