नई दिल्ली: टीम इंडिया में कमबैक करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज़ के दूसरे वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। 2015 वर्ल्डकप के बाद से अब तक भारत 4 नंबर की पोजिशन के लिए कई खिलाड़ियों को परख चुका है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 नंबर के लिए दिनेश कार्तिक को उतारा गया।
पुणे में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दिनेश कार्तिक ने खुद को चौथे नंबर की पोजिशन पर खुद को साबित करके दिखाया। रोहित शर्मा और कप्तान कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर आए दिनेश कार्तिक ने मैच में 64 रनों की शानदार पारी खेली।
पुणे में अपनी अर्धशतकीय पारी का श्रेय दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को दिया है। कार्तिक ने मैच के बाद कहा कि, ''कमबैक का सफर अब तक तो काफी अच्छा जा रहा है और मैं और अच्छा करने की कोशिश करुंगा। शायद मुझे थोड़ा वक्त लग जाए, लेकिन मुझे यकीन है कि मैं रन बनाऊंगा। मुझे कमबैक के लिए कई चीजों से लड़ना पड़ा और ये सब आपके अंदर ही होती हैं। आखिर में इसका काफी श्रेय रवि शास्त्री और विराट कोहली को जाता है।”
कार्तिक को इस पारी से काफी आत्मविश्वास मिला है। कार्तिक ने कहा, “मैं बता नहीं सकता कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है। मैंने अच्छा स्कोर बनाया और इस मैच से मुझे और मैच जीतने का आत्मविश्वास मिला है।” कार्तिक ने भी माना कि खेल बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जा रही थी। उन्होंने कहा, “दिन में पिच सही थी, जब गेंद नई थी और सही तरह से बल्ले पर आ रही थी। जब गेंद पुरानी हो गई तो उसे टर्न मिल रहा था।”
Latest Cricket News