A
Hindi News खेल क्रिकेट अगर इंग्लैंड दौरे पर इस बल्लेबाज को मिलती है टीम इंडिया में जगह, तो जमकर मचाएगा धमाल!

अगर इंग्लैंड दौरे पर इस बल्लेबाज को मिलती है टीम इंडिया में जगह, तो जमकर मचाएगा धमाल!

भारत को इंग्लैंड दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और 4 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रिद्धिमान साहा की जगह दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही 8 साल के बाद कार्तिक भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा अगर कार्तिक अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में भी जगह दी जा सकती है। अगर इंग्लैंड दौरे पर कार्तिक जाते हैं तो फिर ये तय है कि वो वहां जमकर हल्ला बोलेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कार्तकि इससे पहले इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं और उस सीरीज में कार्तिक ने जमकर रन बनाए थे। आइए आपको बताते हैं कार्तिक ने कैसे मचाया था धमाल।

कार्तिक ने किया था कमाल का प्रदर्शन: कार्तिक को साल 2007 में भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने का मौका मिला था। उस सीरीज में कार्तिक ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया था। कार्तिक ने उस सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में 43.83 के औसत से 263 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े थे। कार्तिक के बल्ले से (5, 60, 77, 22, 91, 8) स्कोर निकले थे। एक मौके पर वो अपने शतक से भी चूक गए थे। साफ है कि कार्तिक ने साल 2007 में अपनी छाप छोड़ी थी।

हालांकि कार्तिक को 2010 में टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी कर ली है और अब उनका इरादा इस फॉर्मेट में भी अपनी जगह पक्की करने का होगा। कार्तिक वनडे, टी20 में एंट्री कर चुके हैं और अब उन्हें टेस्ट में भी मौका मिलने वाला है। ऐसे में कार्तिक का इरादा टीम इंडिया की हर फॉर्मेट की टीम में जगह बनाने का होगा। 

Latest Cricket News