A
Hindi News खेल क्रिकेट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिनेश कार्तिक बने तमिलनाडु के कप्तान

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिनेश कार्तिक बने तमिलनाडु के कप्तान

टीम को हालांकि अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो राष्ट्रीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं।   

Dinesh Karthik becomes Tamil Nadu captain for Syed Mushtaq Ali Trophy- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Dinesh Karthik becomes Tamil Nadu captain for Syed Mushtaq Ali Trophy

 चेन्नई। भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक कोलकाता में 10 जनवरी शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु की अगुआई करेंगे। आलराउंडर विजय शंकर को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम को हालांकि अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो राष्ट्रीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। 

ये भी पढ़ें - बाबर आजम के वकील ने महिला पर अपने मुवक्किल को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए

पूर्व कप्तान एस वासुदेवन की अगुआई वाली राज्य की सीनियर चयन समिति ने कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है। तेज गेंदबाज अश्विन क्राइस्ट ने चोटों के कारण तीन साल बाद टीम में जगह बनाई है जबकि केरल को छोड़कर संदीप वारियर भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : ब्रैड हॉग ने की पृथ्वी शॉ को चौथे या पांचवे नंबर पर खिलाने की वकालत

टीम में स्पिनर एम अश्विन, आर साई किशोर और एम सिद्धार्थ भी शामिल हैं। टीम गुरुवार से शिविर में हिस्सा लेगी और अभ्यास मैच भी खेलेगी। टीम दो जनवरी को कोलकाता के लिए रवाना होगी। तमिलनाडु को एलीट ग्रुप बी में रखा गया है। 

ये भी पढ़ें - सुनील गावस्कर ने मौजूदा भारतीय टीम में लगाए मतभेद होने के आरोप

टीम इस प्रकार है: दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर, बी अपराजित, बी इंद्रजीत, एम शाहरूख खान, सी हरि निशांत, केबी अरूण कार्तिक, प्रदोष रंजन पॉल, एन जगदीशन, अश्विन क्राइस्ट, एम मोहम्मद, जी पेरियासामी, संदीप वारियर, जे कौशिक, आर सोनू यादव, एम अश्विन, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, एल सूर्यप्रकाश और आरएस जगन्नाथ श्रीनिवास। 

Latest Cricket News