भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे के बीच दिए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कहा था वो सही बात नहीं थी और उन्होंने इस बात को माना कि आगे से वे कमेंट्री के दौरान सही शब्दों का चुनाव करेंगे।
उन्होंने कमेंट्री के दौरान क्रिकेट के बल्ले और पड़ोसी की पत्नी की तुलना की थी। इसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पिछले महीने उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में पहली बार कमेंट्री की थी और काफी तारीफें भी बटोरी थीं।
उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा था, "बल्लेबाज और बल्ला पसंद न करना एक साथ चलता है. ज्यादातर बल्लेबाजों कोअपने बल्ले नहीं पसंद आते। उनको किसी और के बल्ले पसंद आते हैं। बल्ले पड़ोसी की बीवी की तरह होते हैं। हमेशा बेहतर लगते हैं।"
स्मृति मंधाना के 'अविश्वसनीय' कैच का वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या?
उन्होंने फिर इस बात के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने रविवार को तीसरे वनडे के दौरान कहा, "पिछले मैच में जो हुआ उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। मैं वो हीं कहना चाहता था। मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं। ये बिलकुल भी सही बात नहीं थी। वो कहने के लिए मुझे मेरी पत्नी और मां से काफी डंडे पड़े। माफी चाहता हूं और ये दोबारा कभी नहीं होगा।"
Latest Cricket News