मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को अपनी शीर्ष क्रिकेट परिषद की बैठक में पूर्व भारतीय कप्तान और चयनकर्ताओं के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में नॉर्थ स्टैंड के तीन ब्लॉकों का नाम रखने का फैसला किया है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन एपेक्स काउंसिल के सदस्य नदीम मेमन ने इस महीने की शुरुआत में वेंगसरकर को ये सम्मान दिए जाने का सुझाव रखा था, जिस पर अब मुहर लग गई है।
64 वर्षीय वेंगसरकर भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष हैं और एमसीए के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 1976 से 1992 के बीच भारत की ओर से 116 टेस्ट खेले हैं।
मिड-डे ने एमसीए सचिव संजय नाइक के हवाले से बताया, “शीर्ष क्रिकेट परिषद ने सर्वसम्मति वेंगसरकर के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने की मंजूरी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी इसके लिए सही जगह का आकलन करेंगे।"
वानखेड़े स्टेडियम में ये बड़ा सम्मान पाने के बाद दिलीप वेंगसरकर ने खुशी जताई है। वेंगसरकर नें मिड-डे से बातचीत में कहा, "मैं बहुत ही भावुक महसूस कर रहा हूं और एक बड़ा सम्मान है। वानखेड़े स्टेडियम मेरा घरेलू मैदान रहा है और एमसीए मेरा घरेलू संघ है, इसलिए यह इसे अतिरिक्त विशेष बनाता है। मैं शीर्ष परिषद को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे भारत और मुंबई को भी धन्यवाद।"
Latest Cricket News