क्या रोहित ने स्मिथ की 'बेईमानी' को उसी के अंदाज में दिया जवाब ? देखें यह वीडियो
रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की शुरुआत में ही जिस तरह का शॉट लगाया उसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान फैंस को उनके 'शैडो' बल्लेबाजी की याद गई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन को बारिश के कारण समय से पहले समाप्त कर दिया गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला है। दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 1.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं।
भारत के लिए रोहित शर्मा चौके के साथ अपना खाता खोला जबकि उनके जोड़ीदार शुभमन गिल बिना कोई रन बनाए वापस लौटे।
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus, 4th Test : खेल के चौथे दिन बारिश ने डाला खलल, भारत को मिला 328 रनों का लक्ष्य
रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की शुरुआत में ही जिस तरह का शॉट लगाया उसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान फैंस को उनके 'शैडो' बल्लेबाजी की याद गई। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा 'शैडो' बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे और उनके दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ खड़े थे।
रोहित शर्मा के इस एक्शन को देखकर कई फैंस तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के द्वारा किए उस घटना को याद करने लगे जिसमें वह सिडनी टेस्ट के दौरान वह ऋषभ पंत के बल्लेबाजी गार्ड के निशान के को मिटाते हुए नजर आए थे। हालांकि इस घटना पर काफी विवाद भी हुआ और स्मिथ ने सफाई देते हुए कहा कि वह पंत के बल्लेबाजी के निशान को नहीं मिटा रहे थे।
बहरहाल जो भी हो ब्रिसबेन टेस्ट में रोहित के 'शैडो' बैटिंग को देखकर फैंस का मानने लगे कि स्मिथ को उन्होंने ने उसी के अंदाज में जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें- बल्लेबाजी में हुए 'फ्लॉप' तो फील्डिंग में रोहित शर्मा ने कर दिया कमाल, ब्रिसबेन में बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मेजबान टीम ने 369 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 336 रन बनाए और वह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 33 रन पीछे रह गई।
वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 294 रन सिमट गई जिसके बाद मैच की चौथी पारी में भारत को 328 रनों का लक्ष्य मिला है।
वहीं सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अबतक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। इस तरह सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।