दूसरे टेस्ट मैच के चौथे के दिन शुरू हुए बॉल टेंपरिंग विवाद पर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में खेल के चौथे दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी गेंद को अपने जूते के स्पाइक से खूरेदने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि इस घटना पर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा, ''मुझे लगता है की खिलाड़ियों ने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया है। हम मैदान से बाहर बैठे थे और हमने भी इस रीप्ले को उस समय नहीं देखा था। मैंने बाद में जो वीडियो देखा उसमें कही से भी ऐसा नहीं लग रहा है की कोई भी खिलाड़ी जानबूझ कर गेंद को खूरेदने की कोशिश कर रहा है। यही कारण है हम इस घटना पर बहुत अधिक नहीं सोच रहे हैं।''
यह भी पढ़ें- ENG vs IND: इंग्लैंड के फील्डर्स ने जूतों से गेंद से छेड़छाड़ की, देखिए Video
विक्रम राठौरे के अलावा भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इस घटना पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया।
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने भी इस घटना पर अपनी हैरानी जताई है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test Day-4: पुजारा और रहाणे का सुधरा फॉर्म, बेहतर स्थिति में इंग्लैंड
आपको बता दें की इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम पिछड़ती हुई नजर आ रही है। भारतीय टीम खेल के चौथे दिन 6 विकेट खोकर 181 बनाकर 154 रन की बढ़त हासिल की है। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर से निराश किए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
वहीं मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रनों का खड़ा किया था जिसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने 391 रन कर बनाकर 27 रनों की मामूली बढ़त हासिल की थी।
Latest Cricket News