A
Hindi News खेल क्रिकेट डिविलियर्स के धमाकेदार शतक से दक्षिण अफ्रीका का विशाल स्कोर

डिविलियर्स के धमाकेदार शतक से दक्षिण अफ्रीका का विशाल स्कोर

कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे में अपनी पहली पारी खेल रहे एबी डिविलियर्स की 176 रन की धमाकेदार पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां छह विकेट पर 353 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

di villers- India TV Hindi di villers

पार्ल: कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे में अपनी पहली पारी खेल रहे एबी डिविलियर्स की 176 रन की धमाकेदार पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां छह विकेट पर 353 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

डिविलियर्स ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने अपनी पारी में 104 गेंदें खेली तथा 15 चौके और सात छक्के लगाये। जब लग रहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे में गैरी कर्स्टन के 1996 में बनाये गये 188 रन के सर्वोच्च स्कोर के रिकार्ड को तोड़कर दोहरा शतक बनाने में सफल रहेंगे तभी उन्होंने रूबेल हुसैन की यार्कर पर शब्बीर रहमान को कैच थमा दिया। 

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान हाशिम अमला 85 के साथ तीसरे विकेट के लिये 136 रन की साझोदारी की। पहले मैच में शुरूआती विकेट के लिये रिकार्ड साझोदारी निभाने वाले अमला और डिकाक 46 ने इस बार भी पहले विकेट के लिये 90 रन जोड़े। जेपी डुमिनी ने 30 रन का योगदान दिया। 

बांग्लादेश की तरफ से रूबेल हुसैन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 62 रन देकर चार विकेट लिये। आलराउंडर शाकिब अल हसन ने 60 रन देकर दो विकेट हासिल किये। 
दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। 

Latest Cricket News