A
Hindi News खेल क्रिकेट राज़ का ख़ुलासा, इसलिए धोनी ने वर्दी में लिया पद्म भूषण सम्मान

राज़ का ख़ुलासा, इसलिए धोनी ने वर्दी में लिया पद्म भूषण सम्मान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को सोमवार को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया. धोनी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सम्मान लेने फ़ौजी वर्दी में पहुंचे तो सब चौंक गए.

<p>धोनी</p>- India TV Hindi धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को सोमवार को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया. धोनी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सम्मान लेने फ़ौजी वर्दी में पहुंचे तो सब चौंक गए. आमतौर पर ऐसे मौक़े पर लोग पारंपरिक वेशभूषा में होते हैं लेकिन धोनी को आर्मी की ड्रेस में देखकर लोगों के ज़हन में ये सवाल उठा कि धोनी ने ऐसा क्यों किया. बहरहाल, अब इस सवाल का जवाब ख़ुद धोनी ने ही दे दिया है.

धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्दी का राज़ खोला है. उन्होंने लिखा कि पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाना एक बड़ी बात है और इसे आर्मी की यूनिफॉर्म में लेने से ख़ुशी दस गुना बढ़ जाती है. धोनी ने इस मौके पर सेना के जवानों का भी शुक्रिया किया. उन्होंने लिखा कि जो भी महिला या पुरुष वर्दी में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं और उनके परिवार भी जो कष्ट उठा रहे हैं उसके लिए उनका धन्यवाद. आपकी कुर्बानी की वजह से ही हम लोग खुशी मना पाते हैं और अपने अधिकारों को जी पाते हैं.

आपको बता दें कि पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी प्रादेशिक सेना की ओर से मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं. सोमवार को इस समारोह में उनकी पत्नी साक्षी भी मौजूद रहीं.

महेंद्र सिंह धोनी ने न सिर्फ सेना की वर्दी पहनी, बल्कि उन्होंने जवान के अंदाज में मार्च पास्ट कर यह सम्मान हासिल किया. वहीं उनके इस अंदाज पर उनकी पत्नी साक्षी भी कायल हो गईं . आपको बता दें कि धोनी को इससे पहले 2007 में देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न जबकि 2009 में देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री दिया गया.

धोनी के लिए यह सम्मान इसलिए भी ख़ास रहा क्योंकि उन्हें यह प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान विश्व कप जीत की सातवीं वर्षगांठ के मौके पर दिया गया. 2 अप्रैल, 2011 को भारत ने जब 28 साल बाद विश्व कप जीता था, तब धोनी ही टीम के कप्तान थे और उनके बल्ले से ही विजयी छक्का निकला था.

Latest Cricket News