शुरआत में आरोपों से इनकार करने वाले मुस्ताफिजुर ने साक्ष्य पेश किये जाने के बाद प्रस्तावित धाराओं के तहत आरोप स्वीकार लिया।
पायक्रोफ्ट ने कहा मुस्ताफिजुर पर उसकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया। उसने यह स्वीकार कर लिया कि जिस तरह वह बल्लेबाज के रास्ते में आया वह गलत था और उसे संपर्क से बचने के लिए कुछ और करना चाहिए था।
उन दोनों पर यह आरोप फील्ड अंपायर राड टकर और एनामुल हक के अलावा तीसरे अंपायर अनिसुर रहमान और चौथे अंपायर मसादुर रहमान ने लगाया था।
मैच रैफरी एंडी पायक्रोफ्ट ने कल रात भारतीय टीम मैनेजर बिस्वरूप डे को सुनवाई के बारे में बताने के लिये समन किया था ।
टीम प्रबंधन ने क्यों बदला फैसला? जानने के लिए देखें अगला पेज
Latest Cricket News