A
Hindi News खेल क्रिकेट वनडे क्रिकेट को धोनी जल्द कह सकते हैं अलविदा : रवि शास्त्री

वनडे क्रिकेट को धोनी जल्द कह सकते हैं अलविदा : रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर सकते हैं।

ms dhoni, dhoni retirement, dhoni ravi shastri, ravi shastri ms dhoni- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि भारत के दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। शास्त्री ने ‘न्यूज18 इंडिया’ से कहा, ‘‘मेरी धोनी से बातचीत हुई और वह हमारी आपस की बात है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया और वह जल्द ही वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। पूरी संभावना है कि वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को इस बात का सम्मान करना चाहिए कि वह लंबे समय तक खेल के सभी प्रारूपों में खेलते रहे हैं। अभी जिस उम्र के हैं उसमें हो सकता है कि वह केवल टी20 प्रारूप में खेलना चाहें जिसका मतलब है कि वह फिर से खेलना शुरू करेंगे। वह आईपीएल में खेलेंगे और देखते हैं कि उनका शरीर कैसी प्रतिक्रिया करता है। ’’

धोनी ने भारत की तरफ से आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था। शास्त्री ने कहा कि टी20 विश्व कप के लिये टीम का चयन करते समय फॉर्म और अनुभव को तवज्जो दी जाएगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें व्यक्ति के अनुभव और फॉर्म पर विचार करना होगा। उन्हें पांचवें छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। अगर धोनी आईपीएल में अच्छा खेलते हैं तो वह खुद को दावेदारों में शामिल कर देंगे। ’’ 

धोनी ने भारत की तरफ से 350 वनडे, 90 टेस्ट ओर 98 टी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनके नाम पर 829 शिकार दर्ज हैं। उनके अगुवाई में भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। 

Latest Cricket News