A
Hindi News खेल क्रिकेट धोनी को द्रोर्णाचार्य मानकर रायुडू ने सीखा एकलव्य की तरह बैटिंग के गुर

धोनी को द्रोर्णाचार्य मानकर रायुडू ने सीखा एकलव्य की तरह बैटिंग के गुर

हरारे: जिम्बाब्वे के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर भारत की लाज बचाने वाले अंबाती रायुडू ने बैटिंग के गुर एकलव्य की तरह सीखे और उनके द्रोर्णाचार्य और कोई नहीं धोनी हैं। विषम परिस्तिथियों में शतक लगाकर

यह पूछने पर कि टीम का नियमित सदस्य नहीं होने का असर क्या उनके मनोबल पर पड़ता है, रायुडू ने कहा कि उसने हालात के अनुकूल खुद को ढाल लिया है ।

उन्होंने कहा , यही हकीकत है और आपको इसे स्वीकार करके खुद को ढालना होगा । मैं अपने लिये लक्ष्य तय नहीं करता जिससे काफी दबाव वैसे ही हट जाता है । मुझे जो भी मैच खेलने का मौका मिलता है, मैं उसमें खुश रहता हूं । हर मैच ऐसे खेलता हूं जैसे कि यह मेरा आखिरी मैच हो । मैं मौकों का इंतजार करता हूं ।

Latest Cricket News