A
Hindi News खेल क्रिकेट धोनी को द्रोर्णाचार्य मानकर रायुडू ने सीखा एकलव्य की तरह बैटिंग के गुर

धोनी को द्रोर्णाचार्य मानकर रायुडू ने सीखा एकलव्य की तरह बैटिंग के गुर

हरारे: जिम्बाब्वे के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर भारत की लाज बचाने वाले अंबाती रायुडू ने बैटिंग के गुर एकलव्य की तरह सीखे और उनके द्रोर्णाचार्य और कोई नहीं धोनी हैं। विषम परिस्तिथियों में शतक लगाकर

धोनी हैं रायुडू के...- India TV Hindi धोनी हैं रायुडू के द्रोर्णाचार्य

हरारे: जिम्बाब्वे के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर भारत की लाज बचाने वाले अंबाती रायुडू ने बैटिंग के गुर एकलव्य की तरह सीखे और उनके द्रोर्णाचार्य और कोई नहीं धोनी हैं।

विषम परिस्तिथियों में शतक लगाकर पहला वनडे जिताने वाले अंबाती रायुडू ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को दबाव का सामना करते देख उन्होंने कठिन हालात में अपने खेल पर काबू करने का शउर सीखा ।

रायुडू ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 124 रन की पारी खेलकर भारत को रोमांचक मुकाबले में चार रन से जीत दिलाई।

क्या देखा धोनी में कि बना लिया गुरु, जानने के लिए देखें अगला पेज

Latest Cricket News