नई दिल्ली: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में भले ही धोनी ब्रिगेड को हार मिली हो लेकिन, कैप्टन कूल ने सबका दिल जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस मांसपेशियों में खिंचाव के चलते एक शॉट मारने के दौरान पिच पर गिर गए लेकिन स्पोर्ट्समैन स्पिरिट और एक महान खिलाड़ी होने का परिचय देते हुए विकेटकीपिंग कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने तुरंत डु प्लेसिस की मांसपेशियों के दर्द को कुछ दूर करना चाहा। हालांकि 133 रन पर डु प्लेसिस रिटायर्ड हर्ट होकर पविलियन लौट गए।
मुंबई वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा करने में योगदान देने वाले दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के शतक मारने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। वह लंगड़ा-लंगड़ाकर बैटिंग कर रहे थे। तभी उन्हें टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने संभाला। 'फिजिओ' धोनी ने अपने हाथों से डु प्लेसिस की टांगों को हिलाया डुलाया।
दक्षिण अफ्रिका ने सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में 4 विकेट पर 438 रन का विशाल स्कोर बनाया था जिसका पीछा करने में भारत नाकाम रहा। भारत को मैच में 214 रनों से हार मिली जो कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार है।
अगली स्लाइड में देखें तस्वीरें...
Latest Cricket News