अंतिम ओवर का रोमांच: धोनी का सिक्स, मनीष का शतक और जीत गई टीम इंडिया
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए पांचवे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत को जीत के लिए 331 रन बनाने थे जो उसने
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए पांचवे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत को जीत के लिए 331 रन बनाने थे जो उसने 49.4 ओवर में 6 वेकेट शेष रहते बना लिए और बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। हालांकि वनडे सीरीज भारत को 4-1 से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज अपने नाम कर ली।
कुछ ऐसा रहा अंतिम ओवर का रोमांच...
भारत को मैच में जीत हासिल करने के लिए 6 बॉल्स में 13 रन चाहिए थे। बॉलर मिशेल मार्श थे लेकिन पहली गलती गेंदबाज ने वाइड देकर की और उसके बाद गेंदबाज़ ने जो पहली गेंद डाली उस पर धोनी ने सिक्स मारकर मैच को भारत के करीब ला दिया। लेकिन दूसरी गेंद पर लॉग आफ पर फिर से सिक्स मारने के प्रयास में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आउट हो गए। लेकिन इस दौरान मनीष पांडे छोर बदलते हुए दूसरी तरफ आ गए थे, और इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर शानदार कट करके चौका जड़कर न केवल अपनी पहली सेंचुरी पूरी की बल्कि भारत को जीत के और पास ला दिया। अब तीन गेंद में भारत को दो रन चाहिए था और चौथी गेंद पर मनीष पांडे ने 2 शानदार रन बनाकर भारत को मैच में विजेता बना दिया।
अंतिम ओवर कुछ ऐसे हुआ मैच
वाइड बॉल से ओवर की शुरुआत हुई।
पहली बॉल : महेंद्र सिंह धोनी ने सिक्स लगाया।
दूसरी बॉल : महेंद्र सिंह धोनी आउट।
तीसरी बॉल : मनीष पांडे का चौका। करियर की पहली सेन्चुरी पूरी की।
चौथी बॉल : मनीष पांडे ने दो रन बनाकर मैच जीत दिला दी।
भारत ने मनीष पांडे (104*),रोहित शर्मा (99) और महेन्द्र सिंह धोनी (34) की शानदार बल्लेबाजी से मैच जीत लिया और अंतिम वनडे में जीत के साथ वनडे रैंकिग गिरने से बचा ली। हालांकि युवा गेंदबाज बूमरा की शानदार गेंदबाजी का भी शानदार योगदान रहा जिन्होंने 10 ओवर में केवल 40 रन देकर 2 शानदार विकेट भी लिए। गौरतलब है कि भारत के मुख्य तेज गेंदबाज उमेश यादव सहित अन्य गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में जहां असफल हो रहे थे ऐसे में इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाने में शानदार भूमिका निभाई।
मनीष पांडे की शानदार बैटिंग और टीम इंडिया की जीत पर खेल संवाददाता के कमेंट्स: