A
Hindi News खेल क्रिकेट अपने तीसरे एकदिवसीय मैच की मेजबानी के लिए तैयार धर्मशाला

अपने तीसरे एकदिवसीय मैच की मेजबानी के लिए तैयार धर्मशाला

धर्मशाला: धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) का सुरम्य स्टेडियम अपने तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इसी वर्ष धर्मशाला स्टेडियम

अपने तीसरे एकदिवसीय...- India TV Hindi अपने तीसरे एकदिवसीय मैच की मेजबानी के लिए तैयार धर्मशाला

धर्मशाला: धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) का सुरम्य स्टेडियम अपने तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इसी वर्ष धर्मशाला स्टेडियम अपने तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी करेगा।

एचपीसीए के सचिव मोहित सूद ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत दौरे पर आ रहे दक्षिण अफ्रीका की एक अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और एक टी-20 मैच की धर्मशाला स्टेडियम में मेजबानी की मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि मैचों की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है।

भारत और द. अफ्रीका बीच अक्टूबर-नवंबर में चार टेस्ट, पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है।

एचपीसीए के अधिकारियों ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौ मैचों तथा इंग्लैंड और भारत के बीच तथा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों के आयोजन के बाद धर्मशाला स्टेडियम की लोकप्रियता पूरी दुनिया में फैल चुकी है।

Latest Cricket News