A
Hindi News खेल क्रिकेट डेनमार्क के शटलर विक्टर एक्सेलसन ने पहली बार जीता ऑल इंग्लैंड ओपन का खिताब

डेनमार्क के शटलर विक्टर एक्सेलसन ने पहली बार जीता ऑल इंग्लैंड ओपन का खिताब

डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने रविवार को चाइनीज ताइपे के तेन चेन चोउ को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

<p>डेनमार्क के शटलर...- India TV Hindi Image Source : PTI डेनमार्क के शटलर विक्टर एक्सेलसन ने पहली बार जीता ऑल इंग्लैंड ओपन का खिताब

बर्मिघम| डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने रविवार को चाइनीज ताइपे के तेन चेन चोउ को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट के दूसरे सीड खिलाड़ी एक्सेलसन ने पहली सीड चोउ को 46 मिनट के भीतर 21-13, 21-14 से हराया।

इन दोनों के बीच यह कुल 12वां मुकाबला था। वर्ल्ड नम्बर-7 एक्सेलसन की 10 बार जीत हुई है जबकि वर्ल्ड नम्बर-1 चोउ दो बार जीते हैं। टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जापान की युकी फुकुशियामा और सायाका हिरोता ने जीता। सायाका और युकी ने चीन की यूई दू और यिन हुई ली को 46 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया।

दूसरी तरफ चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने चीन की चेन यू फेई को हराकर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का महिला एकल खिताब जीता। यह तीसरी बार है जब दुनिया की नंबर 2 खिलाड़ी ने ये खिताब अपने नाम किया है।

Latest Cricket News