A
Hindi News खेल क्रिकेट AFG vs BAN 2nd T20I कब और कहां देखें अफगानिस्तान VS बांग्लादेश लाइव मैच, ऑनलाइन और टीवी

AFG vs BAN 2nd T20I कब और कहां देखें अफगानिस्तान VS बांग्लादेश लाइव मैच, ऑनलाइन और टीवी

AFG vs BAN 2nd T20I,कब और कहां देख सकेंगे लाइव अपडेट्स अफगानिस्तान VS बांग्लादेश, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून, उत्तराखंड, आप इस मैच में लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स के लिए Khabarindiatv.com पर भी लॉगिन कर सकते हैं।

<p>अफगानिस्तान VS...- India TV Hindi अफगानिस्तान VS बांग्लादेश

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने 45 रन से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की 40 रन की पारी के बाद अंत में सैमीउल्लाह शेनवारी (18 गेंद में 36 रन) और शफीकुल्लाह (आठ गेंद में 24 रन) के उपयोगी योगदान से 8 विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। 

जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बहुत खराब रही। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को स्पिनर मुजीब उर रहमान ने पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन वापस भेजा। लिटन दास (30) और महमूदुल्लाह (29) के अलावा कोई अन्य बांग्लादेशी बल्लेबाजी अफगानिस्तान के गेंदबाजों का टिककर सामना नहीं कर पाया और पूरी टीम 19 ओवर में 122 रन पर आल आउट हो गई। आईपीएल में बेहद चर्चित रहे स्पिनर राशिद खान ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए तीन ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट लिये। 

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच कब है?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच मंगलवार 5 जून 2018 को खेला जाएगा।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच कहां खेला जाएगा?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून, उत्तराखंड में खेला जाएगा।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच कितने बजे से शुरू होगा?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच रात 8 बजे से शुरू होगा, टॉस 7:30 बजे होगा।

 

Latest Cricket News