A
Hindi News खेल क्रिकेट मैं टीम का नेतृत्व करना पसंद करती हूं, इससे मेरा मनोबल बढ़ता है: दीप्ति शर्मा

मैं टीम का नेतृत्व करना पसंद करती हूं, इससे मेरा मनोबल बढ़ता है: दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा का कहना है कि वह लीडरशीप की भूमिका में उत्कृष्ट रहेंगी।

<p>deepti sharma said she likes to lead the team</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@DEEPTI_SHARMA06 deepti sharma said she likes to lead the team

मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान के रूप में मजबूत दावेदार बनकर उभरीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का कहना है कि वह लीडरशीप की भूमिका में उत्कृष्ट रहेंगी।

38 वर्षीय भारतीय महिला वनडे और टेस्ट की कप्तान मिताली किसी भी वक्त अपनी जिम्मेदारी छोड़ सकती हैं जबकि हरमनप्रीत के पास अभी कुछ समय है।

दीप्ति ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी।

दीप्ति ने कहा, "मुझे दबाव भरी स्थिति में खेलना पसंद है, वो कोई भी पोजीशन हो, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग। एक ऑलराउंडर के नाते मैं सभी विभाग में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की कोशिश करती हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं टीम का नेतृत्व करना पसंद करती हूं। घरेलू टूर्नामेंट में भी मैंने टीम को आगे ले जाने के लिए लीड किया है। इससे मेरा मनोबल अतिरिक्त बढ़ता है।"

119 खिलाड़ियों सहित टोक्यो ओलंपिक के लिए 228 सदस्यीय दल भेजेगा भारत

दीप्ति ने कहा, "जब आत्मविश्वास आप घरेलू क्रिकेट से बढ़ाते हो उसे आपको यहां दिखाना होता है। यह प्लेटफॉर्म आसान नहीं है लेकिन आपको इससे पार पाना होचा है। मुझे पता है कैसे हैंडल करना है।"

Latest Cricket News