भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लंका ने एक बार फिर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। लंका को सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और मिनोद ने अच्छी शुरुआत दो दी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आक्रमण के चलते मिडिल ऑर्डर इसे बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सका।
भारत की ओर से अभी तक युजवेंद्र चहल ने तीन, दीपक चाहर ने दो और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया है।
दीपक चाहर इस मुकाबले में लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 6 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं। पहला विकेट उन्हें धनंजय डी सिल्वा के रूप में मिला, वहीं दूसरे विकेट उन्होंने वानिंदु हसरंगा को बोल्ड कर हासिल किया।
वानिंदु हसरंगा को आउट करने के बाद चाहर ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के अंदाज में जश्न मनाया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें, श्रीलंका ने अभी तक 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए है। अनुमान यह है कि वह 50 ओवर में 250-260 के स्कोर तक ही पहुंच पाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन, कसुन रजिथा
भारत: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (c), ईशान किशन (wk), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
Latest Cricket News