A
Hindi News खेल क्रिकेट दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने लगाया कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने लगाया कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

चाहर और कौल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में क्रमश : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। नई दिल्ली और अहमदाबाद में बायो बबल के भीतर कोविड के कई मामलों के सामने आने के बाद टूर्नामेंट को पिछले सप्ताह ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Deepak Chahar, Siddharth Kaul, corona vaccine, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : TWITTER/DEEPAK CHAHAR AND SIDDHARTH KAUL Deepak Chahar and Siddharth Kaul

तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। दोनों क्रिकेटरों ने साथ ही अपने फैंस से भी जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह किया। दीपक से पहले शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी कोविड-19 का वैक्सीन लगवा चुके हैं।

चाहर ने ट्विटर पर लिखा, " आज मैंने कोविड वैक्सीन की मेरी पहली खुराक ली। मैं आप सभी से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करता हूं। साथ ही हमारी देखभाल के लिए हमारी पुलिस, डॉक्टरों और सभी अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि हम इस कोविड महामारी से जल्द ही उबर जाएंगे।"

कौल ने ट्विटर पर लिखा, " इस महामारी के खिलाफ युद्ध जीतने का एकमात्र तरीका वैक्सीन का कवच है। आज मैंने पहला डोज लिया। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि कृपया अपना टीका लगवाएं। हम सभी चाहते हैं कि हमारा जीवन वापस सामान्य हो जाए।"

चाहर और कौल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में क्रमश : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। नई दिल्ली और अहमदाबाद में बायो बबल के भीतर कोविड के कई मामलों के सामने आने के बाद टूर्नामेंट को पिछले सप्ताह ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Latest Cricket News