अबुधाबी: अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे विल सोमरविले ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये जिससे न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को 123 रन से करारी शिकस्त देकर 49 साल में स्वदेश से बाहर पहली सीरीज जीती। ऑफ स्पिनर सोमरविले ने 52 रन देकर तीन और अजाज पटेल ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये और 280 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे पाकिस्तान को मैच के पांचवें दिन 56.1 ओवर में 156 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी।
न्यूजीलैंड ने सुबह अपनी पारी सात विकेट पर 353 रन पर घोषित की थी। कप्तान केन विलियमसन (139) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 126) के बीच पांचवें विकेट के लिये 212 रन की साझेदारी रही। न्यूजीलैंड ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। उसने इसी मैदान पर पहला टेस्ट मैच चार रन के करीबी अंतर से जीता था। पाकिस्तान ने दुबई में दूसरा टेस्ट पारी और 16 रन से जीतकर वापसी की थी।
न्यूजीलैंड ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ स्वदेश से बाहर पिछली सीरीज 1969 में जीती थी। तब उसने पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर 1-0 से हराया था। यह न्यूजीलैंड की नवंबर 2016 के बाद पिछली छह सीरीज में पांचवीं जीत है। इस बीच उसने पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को अपनी धरती पर हराया। उसे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा।
पहली पारी में चार विकेट लेने वाले सोमरविले ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाबर आजम (51) और कप्तान सरफराज अहमद (28) के बीच 43 रन की साझेदारी तोड़ी। पटेल ने आजम की 114 गेंद की पारी का अंत किया और फिर हसन अली के रूप में आखिरी विकेट लिया।
Latest Cricket News