A
Hindi News खेल क्रिकेट दो बार BOWLED फिर भी डिविलियर्स ‘BOLD’

दो बार BOWLED फिर भी डिविलियर्स ‘BOLD’

नयी दिल्ली: एक तरफ़ जहां टीम इंडिया और साउथ अफ़्रीका के बीच इन दिनों मुक़ाबला चल रहा है वहीं एक और मुकाबला है जारी है जो अश्विन और वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स के बीच है।

दो बार BOWLED फिर भी...- India TV Hindi दो बार BOWLED फिर भी डिविलियर्स ‘BOLD’

नयी दिल्ली: एक तरफ़ जहां टीम इंडिया और साउथ अफ़्रीका के बीच इन दिनों मुक़ाबला चल रहा है वहीं एक और मुकाबला है जारी है जो अश्विन और वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स के बीच है। यूं तो अभी तक अश्विन डिविलियर्स पर भारी पड़े हैं मगर साउथ अफ़्रीका के कप्तान ये बात मानने को तैयार नहीं हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुई T20 सीरीज़ के दो मैचों में अश्विन ने डिविलियर्स को दो बार आउट किया था। धर्मशाला में हुए पहले मैच में अश्विन ने डिविलियर्स को 51 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया था और कटक में भी 19 पर बोल्ड कर दिया था। कोलकाता में बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया था।  

दिलचस्प बात ये है कि मैच में तो वह अश्विन से ख़ुद का बचाव नहीं कर पाए लेकिन  जब वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ डिविलियर्स से यह पूछा गया कि दोनों टी20 मैचों में वह रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैसे बोल्ड हो गए तो उन्होंने  काफी अच्छी तरह बचाव किया।  

क्या कुतर्क था डिविलियर्स का, जानने के लिए देखें अगला पेज

Latest Cricket News