A
Hindi News खेल क्रिकेट डीडीसीए लोकपाल ने विनोद तिहाड़ा को कारण बताओ नोटिस भेजा

डीडीसीए लोकपाल ने विनोद तिहाड़ा को कारण बताओ नोटिस भेजा

 डीडीसीए लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) बदर दुरेज अहमद ने ‘अनुशासन और गलत आचरण’ के आरोपों पर सचिव विनोद तिहाड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

<p>DDCA</p>- India TV Hindi DDCA

नयी दिल्ली: डीडीसीए लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) बदर दुरेज अहमद ने ‘अनुशासन और गलत आचरण’ के आरोपों पर सचिव विनोद तिहाड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। पता चला है कि न्यायाधीश अहमद ने इन आरोपों का जवाब देने के लिये तिहाड़ा को 15 दिन का समय दिया है। डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरूवार को कहा, ‘‘हां, तिहाड़ा को हमारी शिकायत के आधार पर लोकपाल ने कारण बताओ नोटिस दिया है।

उन्होंने डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा को अपनी जिम्मेदारी निभाने से रोकने की कोशिश की थी। बल्कि सभी अधिकारियों ने इन आरोपों पर लोकपाल को लिखे संयुक्त शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर किये थे। मुख्य तौर पर उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य वित्तीय अधिकारी की नियुक्तियों को रोकने की कोशिश की थी। ’’ 

जब तिहाड़ा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी तक अपनी ईमेल नहीं देखे हैं। इसलिये मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि लोकपाल ने मुझे किसी तरह का कारण बताओ नोटिस भेजा है या नहीं। ’’ ​

Latest Cricket News