A
Hindi News खेल क्रिकेट इस मामले में विराट कोहली को मात देकर टॉप पर पहुंचा इंग्लैंड का यह खिलाड़ी, बल्ले से मचा रहा है धमाल

इस मामले में विराट कोहली को मात देकर टॉप पर पहुंचा इंग्लैंड का यह खिलाड़ी, बल्ले से मचा रहा है धमाल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जारी की गई इस सूची के अनुसार डेविड मलान टी20आई क्रिकेट में इस समय 50.84 की औसत से रन बना रहे हैं, वहीं विराट कोहली का औसत 50.8 का है।  

Dawid Malan have Better Average in t20 Than Virat Kohli And Babar Azam- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Dawid Malan have Better Average in t20 Than Virat Kohli And Babar Azam

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथहैंपटन में इस समय तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। मेजबान टीम ने अपने धाकड़ परफॉर्मेंस से सीरीज के पहले दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली है। वहीं इन्हीं जीत के साथ वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया है। इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, लेकिन उनके अलावा एक और बल्लेबाज भी है जो इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेंट में लगातार रन बना रहा है।

वो खिलाड़ी है डेविड मलान। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मलान ने अभी तक खेले दो मैचों में 54 की औसत से 108 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली से अधिक की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें - जन्मदिन के मौके पर ज्वाला गुट्टा ने ब्वॉयफ्रेंड विष्णु विशाल के साथ की सगाई

हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक रिकॉर्ड साझा किया है जिसमें कम से कम 15 इनिंग खेलने वाले खिलाड़ियों के औसत के बारे में बताया गया है। इस सूची में विराट कोहली के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी मौजूद है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जारी की गई इस सूची के अनुसार डेविड मलान टी20आई क्रिकेट में इस समय 50.84 की औसत से रन बना रहे हैं, वहीं विराट कोहली का औसत 50.8 का है।

ये भी पढ़ें - दिसंबर तक एमसीए की सीआईसी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे कुलकर्णी

तीसरे नंबर पर बाबर आजम है जिनका टी20आई में औसत 49.93 का है। वहीं चौथे और पांचवे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे और केएल राहुल हैं। इन दोनों का औसत क्रमश: 47.13 और 45.65 का है।

डेविड मलान के टी20आई करियर का आगाज बेहद ही शानदार हुआ है। इंग्लैंड के लिए उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। 15 इनिंग में मलान ने 14 बार दहाई का आंकड़ा पार किया है। इस दौरान उन्होंने 69 चौके और 24 छक्के भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगे जोस बटलर, सामने आई ये वजह

उम्मीद है आगे आने वाले समय में मलान ऐसा ही परफॉर्म करते रहेंगे और अपनी टीम को मैच जीताते रहेंगे।

Latest Cricket News