A
Hindi News खेल क्रिकेट डेविड वॉर्नर ने तीसरी बार जीता एलेन बार्डर पदक, लाबुसेन बने साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर ने तीसरी बार जीता एलेन बार्डर पदक, लाबुसेन बने साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरस्कारों में सोमवार को तीसरी बार एलेन बार्डर पदक से सम्मानित किया गया जबकि एलिस पैरी को दूसरी बार बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार दिया गया।

David Warner wins Ellen Border medal for third time, Marnus labuschagne became best Test player of t- India TV Hindi David Warner wins Ellen Border medal for third time, Marnus labuschagne became best Test player of the year

मेलबर्न। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरस्कारों में सोमवार को तीसरी बार एलेन बार्डर पदक से सम्मानित किया गया जबकि एलिस पैरी को दूसरी बार बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार दिया गया। वॉर्नर ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए महज एक मत से पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ा। पिछले साल के विजेता तेज गेंदबाज पैट कमिंस तीसरे स्थान पर रहे। 

केपटाउन टेस्ट (2018) में गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले वार्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की। उन्होंने 2016 और 2017 में भी इस पुरस्कार को हासिल किया है। उन्हें टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिलाकर 194 मत मिले जो स्मिथ से एक और कमिंस से नौ मत अधिक थे। 

महिलाओं में पैरी ने बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीता तो वहीं टीम की उनकी साथी खिलाड़ी एलिसा हीली को साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 और एकदिवसीय महिला खिलाड़ी चुना गया। पुरूषों में वॉर्नर को साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चुना गया। आरोन फिंच को सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय जबकि मार्नस लाबुशेन को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया।

Latest Cricket News