ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि वह बिग बैश लीग में खेलने को लेकर अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर देखकर लेंगे, क्योंकि अलग अलग फॉर्मेट में लगातार एक साथ खेलकर वह दिमागी रूप से खुद को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते हैं। वार्नर ने कहा कि 2013- 14 में टेस्ट क्रिकेट के बीच लगातार टी20 टूर्नामेंट खेलने का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा।
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे सारे फैसले इस बात पर निर्भर करेंगे कि मैं इस सत्र में कितना खेल रहा हूं या यात्रा कर रहा हूं ।’’
यह भी पढ़ें- IPL 2008 में धोनी को किसी भी कीमत पर खरीदना चाहती थी ये टीम, ब्रावो ने किया खुलासा
वार्नर ने कहा ,‘‘ यहां बैठकर कहना कि हां मैं खेलूंगा, बहुत आसान है। लेकिन मुझे देखना होगा कि साल के आखिर में क्या स्थिति रहती है। यह कार्यक्रम पर निर्भर होगा ।’’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जनवरी में बीबीएल के लिये एक विंडो निकालने पर विचार कर रहा है। ऐसे में वार्नर अपने देश के टी-20 क्रिकेट लीग में खेलने से इनकार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस के कहर के बीच शुरू होने जा रही है विंसी प्रीमियर टी10 लीग, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
वहीं कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट आयोजन पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में आगामी इंटरनेशनल कैलेंडर को बहाल होने में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।
इसके अलावा वार्नर भारत की इंडियंन प्रीमियर लगी में खेलने की अपनी अच्छा जाहिर कर चुके हैं। वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।
Latest Cricket News